NABARD Grade A Mains Admit Card : नाबार्ड ग्रेड ए मेंस का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कब होगा एग्जाम !

NABARD Grade A Mains Admit Card नाबार्ड ने अभी कुछ दिन पहले ही असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी, इस भर्ती में कुल 150 रिक्तियों की भरने की घोषणा की गई थी। नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए 2 सितंबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 23 सितंबर 2023 तक चली। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद, अब नाबार्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक ( NABARD- National Bank for Agriculture and Rural Development) की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर फेज 2nd ( Grade A) भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) 10 नवंबर को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org से प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। नाबार्ड ग्रेड A फेज 2nd मेन्स परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर 2023 को होना है। नाबार्ड मेन्स

परीक्षा वही उम्मीदवार देगा, जिनको प्रिलिम्स (Prelims) राउंड में चुना गया है और सिर्फ यही उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। नाबार्ड ग्रेड A फेज II परीक्षा (Exam) में उपस्थित होने वाले NABARD Grade A Mains Admit Card उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा पास होने के लिए अच्छे से एग्जाम की तैयारी करनी होगी। नाबार्ड परीक्षा के उम्मीदवारों को नाबार्ड ग्रेड A फेज II मेंस के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) 2023 PDF डाउनलोड करना होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी है।

नाबार्ड मेन्स एडमिट कार्ड 2023
संगठनराष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
पदोंसहायक प्रबंधक ‘ग्रेड ए’
रिक्त पद150
वर्गप्रवेश पत्र
स्थितिजारी किया
नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स एडमिट कार्ड 202310 नवंबर 2023
नाबार्ड ग्रेड A मुख्य परीक्षा तिथि 202319 नवंबर 2023
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स-मेन्स-इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइटwww.nabard.org
NABARD Grade A Mains Admit Card

 

नाबार्ड ग्रेड ए मेंस एडमिट कार्ड, डाउनलोड कैसे करे ?

नाबार्ड में इस भर्ती के लिए कुल 150 रिक्तियों की भरने की घोषणा की गई है। NABARD Grade A Mains Admit Card जो भी उम्मीदवार नाबार्ड ग्रेड A फेज II का एग्जाम देने वाले हैं उन उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र से संबंधित जरूरी डिटेल नीचे दी गयी है।

1- सबसे पहले आपको NABARD की ओफिशियल वेबसाइट https://www.nabard.org/ पर जाना होगा।

2- उसके बाद मुखपृष्ठ पर, “करियर नोटिस”>> “आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।

3- फिर “ग्रेड ‘ए’ (आरडीबीएस) 2023 में सहायक प्रबंधक के पद पर भर्ती” के लिए खोजें , जिस भी पद के लिए आपने आवेदन किया हो।

4- फिर लागू पद के आधार पर, डाउनलोड चरण 2 कॉल लेटर – ग्रेड ‘ए’ पर क्लिक करें।

5- अब आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, अपना “पंजीकरण संख्या और पासवर्ड (डीओबी)” दर्ज करें।

6- उसके बाद आप “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।

7- फिर आप नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स कॉल लेटर 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और आप अपने भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें।

नाबार्ड ग्रेड ए चरण 2 कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण क्या है ?

नाबार्ड ग्रेड A मेन्स का एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद, NABARD Grade A Mains Admit Card उम्मीदवारों को उस पर उल्लिखित कुछ आवश्यक विवरण अवश्य चेक करना चाहिए। अगर कोई गलती पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को परीक्षा प्राधिकरण को जल्दी सूचित करना चाहिए।

1- Candidate’s Name

2- Registration Number

3- Roll Number

4- Shift Timing

5- Prelims Exam Date

6- Exam Venue

7- Duration of the test

8- Scanned images of photograph and signature

9- उम्मीदवारों के हस्ताक्षर(Signature) और बाएं अंगूठे (Left Thumb) के निशान के लिए स्थान

NABARD Grade A Mains Admit Card
NABARD Grade A Mains Admit Card

नाबार्ड ग्रेड A के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना चाहिए ?

सभी उम्मीदवार को अपना नाबार्ड ग्रेड A एडमिट कार्ड 2023 (NABARD Grade A Admit Card 2023) समय पर डाउनलोड करना चाहिए और NABARD Grade A Mains Admit Card इसे भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट लेना चाहिए। फिर, कॉल लेटर छात्रों को अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर ले जाना होगा। नाबार्ड ग्रेड A एडमिट कार्ड 2023 के अलावा, NABARD Grade A Mains Admit Card उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे। इन दस्तावेज़ों के बिना आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार नाबार्ड ग्रेड A एडमिट कार्ड 2023 के नीचे दिए गए दस्तावेज को भी साथ में ले जायें।

1- PAN Card
2- Photo identity proof
3- Permanent Driving License
4- Passport
5- Voter’s ID/License/Bank Passbook

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) NABARD Grade A Mains Admit Card

Q.1- वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष कौन है?

वर्तमान में ‘शाजी केवी’ नाबार्ड के नए अध्यक्ष बने हैं।

Q.2- नाबार्ड का पूरा नाम क्या है?

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development)

Q.3- नाबार्ड में कितने एग्जाम होते हैं?

NABARD की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, चरण-I-प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ), चरण-II मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक और वस्तुनिष्ठ) और चरण-III – व्यक्तिगत साक्षात्कार।

Q.4- नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

NABARD का मुख्यालय मुंबई (Mumbai) में स्थित है।

Q.5- NABARD Grade A Phase 2 का exam syllabus क्या है ?

NABARD Grade A Phase 2 का पहला पेपर सामान्य अंग्रेजी होगा जिसमें 100 अंकों का वेटेज होगा और अनुभागीय समय सीमा 90 मिनट होगी। दूसरा पेपर आर्थिक और सामाजिक मुद्दे और NABARD Grade A Mains Admit Card कृषि एवं ग्रामीण विकास का होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों प्रश्न होंगे।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment