अब TVS Ronin Royal Enfield Hunter का करेगी शिकार, जानिए इसके ख़ुफ़िया फीचर्स

TVS Ronin Special Edition: भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हुआ है। नतीजतन, सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। टीवीएस मोटर्स ने देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी लोकप्रिय बाइक रोनिन के स्पेशल एडिशन को पेश किया है। लॉन्च फेस्टिव सीजन में होने से कंपनी को उम्मीद है कि इसकी बिक्री काफी अच्छी होगी।

इस नई बाइक में स्टैंडर्ड वेरिएंट से कई कॉस्मेटिक सुधार हैं। इस बाइक को 1,72,700 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। अगर आप भी टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन (TVS Ronin Special Edition) खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फेस्टिव सीजन में ऐसा करें। इसलिए, यहाँ आप इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी पा सकते हैं।

TVS Ronin Special Edition का पावरट्रेन और इंजन

TVS Ronin Special Edition बाइक में 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन में 7,750 rpm पर 20.2 bhp का अतिरिक्त बल और 3,750 rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क है।

कम्पनी ने इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए पांच स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा है। इसके हार्डवेयर स्पेक्स में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर शामिल हैं।

TVS Ronin Special Edition के विशेषताएं

टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन में कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। पूरी तरह से एलईडी प्रकाश, दो एबीएस मोड (रेन और रोड), टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

इस बाइक में बहुत उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है। कम्पनी की इस उत्कृष्ट बाइक का माइलेज 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर है। ARRAI ने इस बाइक का माइलेज रेटिंग दी है।

Leave a Comment