SSC GD Constable Recruitment: SSC GD कांस्टेबल भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, आवेदन शुल्क कितनी है, योग्यता क्या है!

SSC GD Constable Recruitment कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती निकलने वाली है। SSC GD कांस्टेबल का नोटिफिकेशन 24 नवंबर (November) 2023 को जारी किया जायेगा। एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार एसएससी द्वारा निर्धारित जीडी कांस्टेबल के आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर तक ही अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। SSC GDConstable Recruitment उम्मीद्वार SSC GD कांस्टेबल का आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कर सकेंगे।

आप लोगों को पता ही होगा की कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) हर साल SSC की तरफ से भर्तियां निकलता रहता है और इसी तरह इस बार भी SSC की तरफ से उम्मीदवारों के लिए जीडी कांस्टेबल (GD Constable) की वैकेंसीज आने वाली है। SSC GD Constable Recruitment उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 28 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर सबमिट कर सकेंगे। एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे है उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है।

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameGeneral Duty (GD) Constable in CAPFs
Advt No.SSC GD Constable 2023
Total Posts84866
Apply Last Date28 December 2023
Salary/ Pay ScaleRs 21700- 69100 (As per 7th CPC Pay Matrix)
Job LocationAll India
CategorySSC GD Constable Recruitment 2023
Official Websitessc.nic.in

SSC GD Constable योग्यता क्या है? (What is the qualification?)

जो भी अभ्यर्थी SSC GD Constable की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों के लिए SSC GD की vacancy आने वाली है लेकिन SSC GD कांस्टेबल के पद पे आवेदन (apply) करने के लिए SSC GD Constable Recruitment एसएससी द्वारा मांगी गयी योग्यता भी होना अनिवार्य है। SSC GD Constable में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

SSC GD Constable आयु सीमा क्या है? (What is the age limit?)

इसमें योग्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। SSC GD की नई भर्ती 2023 के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। SSC GD Constable Recruitment आरक्षित वर्गों ,एससी, एसटी, ओबीसी, आदि के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाती हैं।

न्यूनतम आयु (Minimum Age) : 18 Years

अधिकतम आयु (Maximum Age) : 23 Years

आयु की गणना (Calculation of Age) : As on 2023 (नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट की जाएगी)

आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है

SSC GD Constable भर्तियां कौन सी हैं ? (What are the recruitments?)

एसएससी जीडी ने इस बार कई पदों पर भर्तीयां निकाली हैं। SSC GD Constable Recruitment प्रत्येक साल SSC भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) में जीडी कांस्टेबल के पद और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) हजारों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। CPF के कांस्टेबल के भर्ती में BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF और NCB शामिल हैं। इन सभी के पदों के लिए एसएससी इस बार 84,866 भर्तियों की घोषणा कर सकता है।

Department NameVacancy
CRPF29,283 Post
BSF19,987 Post
ITBP4,142 Post
SSB8,273 Post
CISF19,475 Post
AR3,706 Post
Total84,866 Posts
SSC GD Constable Recruitment
SSC GD Constable Recruitment

SSC GD Constable आवेदन शुल्क (Application fee)

एसएससी जीडी में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क हर वर्ग के लिए अलग-अलग है। SSC GD Constable Recruitment सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।

SSC GD Selection Process

एसएससी जीडी के पदों में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, SSC GD Constable Recruitment डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

1- Online Computer-Based Written Test

2- शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) और शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)

3- Document Verification

4- Medical Examination

SSC GD Constable परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

प्रश्नों की कुल संख्या: 80
कुल अंक: 160
अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक
नकारात्मक अंकन: 0.50 अंक (1/4)
प्रश्नों के प्रकार (Online Exam): सीबीई के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) के होंगे।
समय अवधि: 60 मिनट
परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन (CBT) SSC GD Constable Recruitment

SubjectQuestionsMarks
Intelligence & Reasoning2040
General Knowledge (GK)2040
Mathematics2040
English/ Hindi2040
Total80160

शारीरिक मानक परीक्षण परीक्षा पैटर्न (Physical Standard Test Exam Pattern)

ऊंचाई आवश्यकताएँ (Height Requirements) SSC GD Constable Recruitment

Category Male Candidates (Minimum Height) Female Candidates

1- General, SC & OBC 170 cm 157 cm

2- अनुसूचित जनजाति 162.5 cm 150 cm

3- उत्तर-पूर्वी राज्यों से आने वाले 160 cm 147.5 cm

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार

5- उम्मीदवार उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, 162.5 cm 152.5 cm

मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम

और त्रिपुरा से हैं

6- गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा श्रेणियों में 165 cm 155 cm

आने वाले उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश

और जम्मू और कश्मीर राज्यों से संबंधित उम्मीदवार

छाती की आवश्यकताएँ (Chest Requirements): SSC GD Constable Recruitment

CategoryMinimum Chest Measurement (in centimeters)
General, SC & OBC80 cm (with a minimum expansion of 5 cm)
Scheduled Tribes76 cm (with a minimum expansion of 5 cm)
Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas, and candidates belonging to the States of Assam, Himachal Pradesh, and Jammu & Kashmir78 cm (with a minimum expansion of 5 cm)
Candidates hailing from North Eastern States of Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, and Tripura77 cm (with a minimum expansion of 5 cm)

दृश्य क्षमता (Visual Ability): SSC GD Constable Recruitment

Visual AcuityUncorrected Visual Acuity
Near VisionDistant Vision
Better EyeWorse EyeBetter EyeWorse Eye
 N6N96/66/9

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) SSC GD Constable Recruitment

Q.1- SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल की बेसिक सैलरी 21,700.00 रुपये हो सकती है।

Q.2- जीडी का मतलब क्या होता है?

 ‘सामान्य दैनिकी’ (General Diary)

Q.3- SSC GD की योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

Q.4- एसएससी जीडी में सबसे पहले क्या होता है?

चयन प्रक्रिया एसएससी जीडी परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है। जिसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा और तीसरे चरण में चिकित्सीय परीक्षा कराई जाती है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment