जल्द आ रहा 5300 mAh बैटरी के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला Xiaomi का दमदार स्मार्टफोन!

Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India : शाओमी कंपनी इस महीने फरवरी में 5300 mAh बैटरी के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस फोन में पंच होल टाइप डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे और भी बहुत सारा जबरदस्त फीचर्स देने वाली है। इस फोन का मॉडल नाम कंपनी द्वारा Xiaomi 14 Ultra रखा गया है, साथ ही यह एक 5G स्मार्टफोन होगा।

शाओमी फरवरी के महीने में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। शाओमी कंपनी भारत मेंअपने दमदार परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोनों के वजह प्रसिद्ध है। भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में इस कंपनी के फोन को काफी पसंद भी किया जाता है। हालही में WinFuture की लिक सामने आयी है, जिसके मुताबिक बताया जा रहा है की इस स्मार्टफ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 5300 mAh की बड़ी बैटरी दिया जायेगा। चलिए Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India, स्पेसिफिकेशन और जरुरी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India

अगर Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India के बारे में बात करें तो कम्पनी द्वारा इसके लांच के बारे में अधिकारिक सूचना दे दी गयी है, शाओमी द्वारा इस स्मार्टफोन को फरवरी महीने में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जायेगा। यह कार्यक्रम 26 फरवरी से 29 फरवरी के बिच होगा।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India
Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India

Xiaomi 14 Ultra Specification

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया गया है। यह Android v14 पर बेस्ड 50MP प्राइमरी कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 5300 mAh की बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं। बाकि की डिटेल्स निचे टेबल में देखें –

ComponentSpecification
SmartphoneXiaomi 14 Ultra
Resolution3200×1440 pixels
Display6.73 inch, Super AMOLED Screen
Refresh Rate120 Hz
Ram16GB LPDDR5X
StorageUFS 4.0 512GB
Processor3.3 GHz, Octa Core Processor
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
OSAndroid v14
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera32 MP Front Camera
Battery5,300 mAh
Fast Charging50W Fast Charging
Form factorTouchscreen
WiFiYes,
Pixel Density14 ppi
Display TypePunch Hole
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Weight220 gram
USBMass storage device, USB charging
Video Recording4k at 60fps
Brightness3000 Nits
Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India

Xiaomi 14 Ultra Display

Xiaomi का यह फोन 6.73 इंच का है और यह बड़ा AMOLED पैनल के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन का डिस्प्ले पंच होल टाइप के साथ दिया गया है। इस फोन में 3200 x 1440px रेजोल्यूश मिल रहा है, साथ ही इसमें अधिकतम 3000 Nits का पीक ब्राइटनेस दी गयी है।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India
Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India

Xiaomi 14 Ultra Processor

Xiaomi 14 Ultra के इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Chipset स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का प्रोसेसर है। इसके साथ ही इसमें प्रोसेसर क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor दिया गया है।

Xiaomi 14 Ultra Camera

Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India
Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India

लिक हुई फोटो में Xiaomi 14 Ultra के इस धांसू स्मार्टफोन के रियर में 50 MP का चार कैमरा देने वाली है। इसके फ्रंट में 32MP का वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा होगा। इस फोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इस फोन से यूजर्स 4k at 60fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Xiaomi 14 Ultra Price

इस स्मार्टफोन के Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India के बारे में आपको पता चल गया होगा। अब बात करें Xiaomi 14 Ultra Price की तो यूजर्स के लिए इसकी कीमत लगभग 1499 यूरो (₹ 1,34,000) से शुरू होगी।

अगर आपको हमारे इस Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India, स्पेसिफिकेशन और जरुरी डिटेल्स अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और आप चाहें तो Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :


Leave a Comment